Namaskar,
Digipreneur Hindi में आपका स्वागत है – Digipreneur ये शब्द मैंने Digital + Entrepreneur से को मिला कर बनाया है । अगर आप Business, Entrepreneurship, technology, Digital Marketing और Blog से बिज़नेस कैसे किया जाए के बारें में सीखना चाहते है, तो आप बिलकुल सही जगह पर है,
Digipreneur hindi का बनाने का मकसद है उन Serious Entrepreneur और serious blogger की मदद करना जो अपनी लाइफ में एक अच्छा पैसा कामना चाहते है ये ब्लॉग उनकी हर तरह से मदद करेगा चाहे वो Entrepreneurship हो या फिर serious Blogging या Digital Marketing.
Digipreneur Hindi इस ब्लॉग की शुरुवात 25 May 2020 में Corona Virus के समय में हुई है इस ब्लॉग को बनाने लकी वजह है Online businesses बढ़ावा देना जिससे लोग work from home कर सके और उनको Digital Entrepreneurship, Digital Marketing, को समझाना है वोभी hindi में ।
Digipreneur Hindi एक Exclusive Premier Website है उन सभी मेरे दोस्तों भाइयो और बहेनो के लिए जो “Online World” में कुछ बड़ा करना चाहते है, आगे बढ़ना चाहते है।
कुछ जरुरी सवाल है जो इस ब्लॉग में बताएं जाएंगे
Entrepreneurship क्या है और एक सफल entrepreneur कैसे बने ?
Digital World में पैसे कैसे कमाएं
खुद के Boss कैसे बने
अपनी Wealth को और भी ज्यादा कसिए बढ़ाएं
मैं Digipreneur Hindi में एक business को Online Platform के जरिये बहुत बड़े पैमाने में ले जाने में मदद करूँगा जो मैंने सीखा है और जो मई सीख रहा हूँ
मेरे बारें में : ASHISH VERMA

मै normally अपना परिचय आपसे करा देता हूँ । मेरा नाम आशीष वर्मा है जोकि मेरा एक brand name hai मेरा असली नाम आशीष है और मै Entrepreneurship , Online Businesses , Digital Marketing , Internet Marketing के बारें में बहुत बहुत passionate हूँ
मैंने Lucknow University से Bachelor of Arts में शिक्षा ली है और आज के समय में मै एक Blooger , Youtuber , Internet Marketer , और tiktok पर Motivational Educational Video creator हूँ ।
बचपन से ही मेरा एक सपना था की मै Online World में कुछ काम करूँ जैसे जैसे मई बड़ा होता गया वैसे वैसे मेरा इसमें इंटरेस्ट और बढ़ता गया और मैंने इस ब्लॉग को स्टार्ट करने का फैसला ले लिया
ABOUT DIGIPRENEUR HINDI: ENTREPRENEUR’S AND DIGITAL MARKETING BLOG.
Digipreneur Hindi पूरी तरह से Entrepreneurship, Blogging, Digital Marketing, Make Money Online का Blog है
Thanku