Hindi Blog Kaise Shuru Kare – (How To Start Writing a Blog in Hindi in 2021)
INTRO..
Hindi Blog Kaise Shuru Kare नमस्कार दोस्तों ! दोस्तों आज के इस ब्लॉग में मई आपको बताऊंगा की एक “SUCCESSFULL HINDI BLOG KAISE SHURU KARE” .
Hindi Blog Kaise Shuru karen in 2021 जैसे की अगर हम बात करते है BLOGGING की या HINDI BLOGGING की तो आज के टाइम में बहुत ज्यादा Competition हो गया है लेकिन आपको टेंशन लेने की जरुरत नहीं है क्यूंकि इस ब्लॉग पोस्ट में मैंने आपसे ऐसे ऐसे Blogging Secrets बताए है अगर आप उन Secrets को Follow करेंगे तो आप एक सफल ब्लॉगर या Online Entrepreneur बन पाएंगे ।
मैंने इस ब्लॉग पोस्ट में STEP BY STEP चीज़े बताइये, अगर आपने इस blog को पूरा पड़ा तो आपको HINDI BLOGGING में सक्सेस्फुल होने से कोई नहीं रोक सकता है बस आपको सीखने की जरुरत है ।
इस ब्लॉग को बड़े ही ध्यान से पुरे पड़े अगर आप HINDI BLOG SHURU KARNA चाहते हैं तो ।
BLOG KYA HAI?
अगर हम बात करते है ब्लॉग की तो ब्लॉग का सीधा साधा मतलब ये है की आप अपने मन के विचार एक आर्टिकल के माध्यम से लोगो के सामने व्यक्त कर सकते हो उस आर्टिकल को ही ब्लॉग कहते है ।
लेकिन ब्लॉग्गिंग का मतलब केवल आर्टिकल लिखने से नहीं होना चाहिए आपको दिल से लोगो की हेल्प करनी है और अपनी फीलिंग्स को अपने ब्लॉग पोस्ट में एक्सप्रेस करना है तभी आप एक अच्छा आर्टिल्स लिख पाएंगे ।
आपको बस ये मालूम होना चाहिए की ब्लॉग कैसे लिखे आप ब्लॉग लिखना सिख सकते हो उसके कुछ बड़े ही आसान से तरीके मई आपको बता देता हूँ ।
- दुसरो के आर्टिकल पड़ो ।
- यूट्यूब वीडियोस से आईडिया लीजिये ।
- न्यूज़ पेपर पढ़िए ।
- टॉप हिंदी ब्लॉग से लिखने का आईडिया लीजिये ।
- जिस भी टॉपिक का आपका ब्लॉग है उसमे अपनी नॉलेज को और बढाइये ।
HINDI BLOGGING KAISE KAREN
अगर आप लोग HINDI BLOGGING करने का सोच रहे है तो आप बड़े ही आसानी से हिंदी ब्लॉग शुरू कर सकते है और अपने विचार लोगो के साथ शेयर कर सकते हैं ।
अगर हम बात करे हिंदी ब्लॉग की तो आपको हिंदी ब्लॉग में केवल हिंदी का ही नहीं बल्कि ENGLISH का भी USE करना होगा मतलब आपको “HINGLISH BLOGGING” करनी चाहिए ।
Example: “Blog kaise Shuru karen” अब यहाँ पर आप देख सकते है मैंने हिंदी लिखी है ENGLISH की मदद से इसे “hinglish blogging” बोलते है ।
आज के समय में GOOGLE में लोग शुद्ध हिंदी नहीं लिखते है वो केवल hinglish में ही लिखते है अगर आपके ब्लोग्स की headings या आपके ब्लॉग के keywords हिंदी में होंगे तो आपका ब्लॉग और भी तेज़ी से google Search Result में आएगा ।
निचे दिए गए फोटो में आप देख सकते है आज कल हिंदी ब्लोग्स के टाइटल या खुद पूरा ब्लॉग हिंदी में होता है जैसे की “Blog kaise Shuru kare” या एक Hinglish title है
तो मुझे उम्मीद होगी की आपको ये तो समझ आ गया होगा की हिंदी ब्लॉग को Hinglish की मदद से कैसे लिखे ।
उप्पर दिए गए फोटो को आप लोग देख कर समझ सकते है की HINGLISH TITLE कैसे GOOGLE में RANK करता है , दिए गई तस्वीर से आप IDEA ले सकते हैं ।
Pro Tip:”Ap Free me Blog Start Kar Sakte hai Blogger ki Madad se lekin agar apko Paise kamane wala Blog Chahiye to aap WordPress, Domain, and Hosting me invest kare” !
HINDI BLOG KAISE SHURU KARE (STEP BY STEP GUIDE)
TOPIC(NICHE) CHOOSE KAREN
दोस्तों आप अपने Blogging Career को स्टार्ट करने से पहले अपना टॉपिक ज़रूर खोज लीजिये आप कोई भी किसी भी टॉपिक में अपना ब्लॉग स्टार्ट कर सकते हो बस उस टॉपिक की आपको बेहद नॉलेज हो और आपका उस टॉपिक की नॉलेज गेन करने में इंटरेस्ट भी हो ।
एक अच्छा टॉपिक खोजने के लिए आप brainstroming कीजिये दुसरो के ब्लोग्स से आईडिया लीजिये देखिये की सामने वाला अपना ब्लॉग कैसे लिखता है
याद रहे आपका टॉपिक कोई भी हो लेकिन अगर रीडर आपके ब्लॉग को पढ़ रहा हो तो उसे पूरी वैल्यू मिलनी चाहिए और आपका कंटेंट एकदम हाई क्वालिटी का होना चाहिए तभी आप अपने जर्नी में सफल बनोगे और एक सक्सेस्फुल ब्लॉग्गिंग करे पाओगे ।
हिंदी टॉपिक के कुछ Example
( BEST TOPIC FOR HINDI BLOGGING )
- Digital Marketing in Hindi
- Make Money Online in Hindi
- Amazon Affiliate Site in Hindi
- Car and Bike Reviews in hindi
- Success Stories
- Motivational Blogs
- Hindi News Blog
- Hindi Jokes Website
- Mix Blog in hindi
- Business Blog in hindi
ये कुछ हिंदी ब्लॉग के टॉपिक है जिनपे आप अपना ब्लॉग स्टार्ट कर सकते हो इसके अलावा आप अपने मन पसंद का भजि कोई ब्लॉग स्टार्ट कर सकते हो जिसमे भी आपका इंटरेस्ट हो ।
Domain Name Purchase Karen.
देखिये मार्किट में बहुत सी डोमेन कंपनी लेकिन आप अपने हिसाब से किसी भी कंपनी का डोमेन ले सकते है पहले ये जान लेते है आखिर Domain Name kya hai ।
डोमेन नेम की बात करें तो ये आपकी वेबसाइट का अड्रेस होता है इस एड्रेस के जरिये Visiter आपकी वेबसाइट तक आता है जैसे की मेरी Website का अड्रेस है www.digipreneur.com.
Domain Name Purchase करने के लिए कुछ वेबसाइट है जैसे की SiteGround.com, hostinger.in, Godaddy and Google Domain जिसमे की मई recommend करता हूँ गूगल को क्योंकि गूगल एक ट्रस्टेड ब्रांड है ।
WebHosting Purchase kare.
पहले जान लेते है Hosting Kya hai ? Hosting का मतलब है एक ऐसे स्पेस जहा आपकी website का कंटेंट स्टोर किया जाता है एक सर्वर की मदद से ।
एक सिंपल भाषा में समझते है आप लोग PC या फिर Laptop तो उसे करते होंगे तो उसमे आप लोग Movies, Serials और Youtube Videos को Download करते होंगे और वो आपकी hard drive में सेव होती होंगी।
उसी प्रकार से जो आप Content अपनी website के लिए लिखोगे वो Content आपकी की परचेस करि हुई hosting में सेव होगा जिसका आपको Yearly Charges भी देने होते hai.
अलग अलग चार्जेज में आपको अलग अलग Hosting Space मिल जाता है ।
जरुरी बात: Web Hosting हमेशा India के बहार की ही ले जैसे की हमारे इंडिया के सबसे पास है Singapore तो आप Hosting Singapore की ही ले क्यूंकि आपकी 90% वेबसाइट होस्टिंग की स्पीड पे Depend होती है इसलिए होस्टिंग अच्छी कंपनी से ले।
होस्टिंग परचेस करने के लिए कुछ बेहतर वेब्सीटेस। (Best Hosting Service for WordPress)
SITE GROUND HOSTING HIGHLY RECOMMENDED !
WORDPRESS INSTALL KARE
अपने Hosting Domain नाम ले लिए आप बरी अति है WordPress Setup करने की देखिये यहाँ मैं आपको ये नहीं बताउगा की WordPress कैसे सेटअप करना है उसके लिए आप Youtube पर जा सकते है लेकिन मैं आपको यहाँ पर कुछ जरुरी बाटे बताऊंगा जिसका आपको जानना जरुरी है ।
देखिये वेबसाइट सेटअप की आपको Youtube.com पर पूरी जानकारी मिल जाएगी मैंने आपको लिंक दे दिया है youtube.com की लिंक को क्लिक करके आप डायरेक्ट उस पेज पर पहुंच जाएंगे जहा आपको WordPress Setup की पूरी जानकारी मिल जाएगी
देखिये एक बार अगर अपने वर्डप्रेस में वेबसाइट सेटअप करली तो अब आपको पोस्ट लिखना शुरू करना होगा आप एक चीज़ हमेशा ध्यान रखिये गए आपको अपनी ब्रांडिंग बनानी है आपको अपना ब्रांड बनाना है वो तभी बनेगा जब आप एक टॉपिक पर फोकस करेंगे
WordPress install और Website setup करने के बाद आपको Security Plugins को भी install करना होगा और एक अछि सी Theme भी download करनी होगी wordpress में काफी आपको फ्री Theme के option मिल जाएंगे best होगा की आप पेड थीम ले और उसको Thrive Architect से डिज़ाइन करें ।
Authority Blog Banae
आप लोगो को हमेशा एक Authority Blog बनाना चाहिए इससे होगा ये की आपकी Authority Build हो जाएगी मतलब ये है की अगर आप एक ही topic पर blog बनाते हो तो लोग आपको उसका specialist मानलेंगे और जब आपका ब्लॉग perticular topic पर rank करेगा तो उसे authority blog कहा जाएगा ।
इस लिए आपको केवल एक Single Topic Niche पर ब्लॉग लिखना चाहिए ।
Note: Ek Single Niche Topic Blog Baki Mix Blog se jyada Earnings karta hai.
Conclusion: तो मुझे उम्मीद होगी की आपको ये समझ आ गया होगा की HINDI BLOG KAISE SHURU KAREN समझ आ गया होगा ।
बस आपको मन लगा कर काम करना होगा आप जब लगातार 6 महीना या 1 साल तक काम करोगे तब जाकर आपको रिजल्ट दिखना शुरू होगा इस लिए पेशेंस रखे एयर लगातार काम करते जाए ।
Hindi Blog Kaise Shuru Kare – (How To Start Writing a Blog in Hindi in 2021 ) to आप लोग ऐसे ज्यादा से ज्यादा शेयर कीजिये और अगर आपका कोई क्वेश्चन हो तो आप निचे कमेंट में पूछ सकते हो और अपने दोस्तों के साथ हमरे इस ब्लॉग को व्हाट्सप्प, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर जरूर शेयर करें ।
Thanku!
0 Comments